वास्तु दोष किसे कहते हैं ? - Astro Star India -

Search
Go to content

Main menu

वास्तु दोष किसे कहते हैं ?

वास्तु दोष क्या है ?

वास्तु दोष अपने आस पास की भूमि के दोषों, वातावरण के साथ सामंजस्य की कमी, मकान की बनावट के दोषों, घरेलू उपकरणों को गलत जगह रखे होने आदि से उत्पन्न होते हैं। हमारा शरीर और समस्त ब्रह्माण्ड पंच महाभूतों से मिल कर बना है। महाभूतों , दिशाओं, प्राकृतिक ऊर्जाओं के तारतम्य से भवन का निर्माण होने पर जीवन में शुभता आती है और जीवन में सभी प्रकार से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। पंचभूतों के सही समायोजन के अनुसार, दिशाओं के वास्तुनियमों के अनुसार भवन का निर्माण हमारे जीवन को, हमारे विचारों की दिशा, हमारी जीवन पद्धति और स्वास्थ्य आदि सभी भावों को पूर्णतया प्रभावित करते हैं।

मकान कैसी भूमि पर स्थित है ?

मकान जिस भूमि पर स्थित है, उसका आकार क्या है ?

भवन में कमरों, खिड़कियों, स्तम्भों, जल निकास व्यवस्था, मल के निकास की व्यवस्था ? प्रवेश द्वार, मुख्य द्वार आदि का संयोजन किस प्रकार का है ?

भवन में प्रकाश, वायु और विद्युत चुम्कीय तरंगों के प्रवेश और निकास की क्या व्यवस्था है ?

भवन के चारों ओर अन्य इमारतें किस प्रकार बनी हुई हैं ?

भवन के किस हिस्से में परिवार का कौनसा व्यक्ति रहता है ?

भवन में किस दिशा में निर्माण सबसे भारी और किस दिशा में हल्का है ?

भवन की कौनसी दिशा ऊँची है और कौनसी नीची ?

भवन में किस दिशा में खुला स्थान है ?

इस प्रकार की सभी बातें घर के वास्तु को प्रभावित करती हैं। वास्तुशास्त्र में इन सब बातों के लिए नियम बनाए गए हैं, इनमें रहे दोष ही वास्तु दोष कहलाते हैं।

 
Web Counter
Back to content | Back to main menu